कोचिंग जा रही छात्रा से छेड़खानी व मारपीट केस दर्ज
कोचिंग जा रही छात्रा से छेड़खानी व मारपीट केस दर्ज

उप्र बस्ती जिले में वाल्टरगंज पुलिस ने कोचिंग गई किशोरी के साथ छेड़खानी व मारपीट के मामले में केस दर्ज किया है। इसी थाना क्षेत्र के रहने वाले व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया है कि उनकी 16 वर्षीय बेटी 20 अगस्त को कोचिंग पढ़ने के लिए जा रही थी। आरोप है कि बाइक सवार गांव निवासी शिवराज उर्फ राजा मिश्रा ने रास्ते में बेटी को अपशब्द कहा। छेड़खानी करते हुए जबरन हाथ पकड़कर खींचा। बेटी ने विरोध किया तो मारापीटा। इसकी शिकायत लेकर जब वे विपक्षी के घर पहुंचे तो आरोपी शिवराज के पिता व भाई ने अपशब्द कहते हुए जानमाल की धमकी दी। पुलिस ने छेड़खानी, पॉक्सो समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।