रंग लगाकर परवल बेंचने पर दुकानदार को एफएसडीए की टीम ने पकड़ा
रंग लगाकर परवल बेंचने पर दुकानदार को एफएसडीए की टीम ने पकड़ा
उप्र बस्ती जिले में नवीन सब्जी मंडी हथियागढ़ स्थित में खराब सब्जी बेचने के मामले में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने कार्रवाई की है। शिकायत पर मंडी में जांच करने पहुंची एफएसडीए टीम ने रंग लगाकर परवल बेंचने एक दुकानदार को मौके पर पकड़ लिया। नमूना लेकर सब्जी को नष्ट करा दिया गया है। सहायक खाद्य सुरक्षा आयुक्त (एसीएफ) डॉ. शशि पांडेय की अगुवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम मंगलवार को दोपहर में मंडी पहुंची। यहां क्रमवार दुकानों पर जांच की।इसी बीच मंडी में परवल को रंग कर बेचते हुए पट्टू पुत्र हसन को पकड़ लिया गया। पूछताछ में पट्टू ने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि रंग लगाने से ग्राहक आसानी से परवल खरीद लेते हैं। एफएसडीए की टीम ने बरामद 50 किलो परवल से नमूना एकत्र किया और जांच के लिए भेज दिया है।इसके बाद रंगे हुए परवल को मौके पर नष्ट करा दिया गया है। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश चौधरी व अन्य लोग मौजूद रहे। अभिहित अधिकारी अपूर्व श्रीवास्तव ने बताया कि मिलावट के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है।