दंगा व बलवा से निपटने के लिए पुलिस कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण
दंगा व बलवा से निपटने के लिए पुलिस कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण
रूधौली थाने में प्रभारी निरीक्षक रामकृष्ण मिश्रा के नेतृत्व में बलवा व दंगा नियंत्रण का पूर्वाभ्यास
उप्र बस्ती जिले में रिजर्व पुलिस लाइन बस्ती व जिले के सभी थानों पर उपस्थित पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को रविवार को दंगा और बलवा नियंत्रण के लिए पूर्वाभ्यास कराया गया। एएसपी, सीओ व थाना प्रभारियों की अगुवाई में हुए मॉकड्रिल में सभी परिस्थितियों से निपटने के लिए क्या करना चाहिए, इसके बारे में विस्तार से बताया गया। उग्र भीड़ को कैसे नियंत्रित करें और खुद को भी सुरक्षित रखें, इसके लिए पूर्वाभ्यास भी कराया गया। रिजर्व पुलिस लाइन बस्ती में रविवार की सुबह परेड ग्राउंड में सभी प्रकार के अस्त्र-शस्त्रों को खोल कर उनकी साफ-सफाई कर आयलिंग किया गया। इसके बाद इन अस्त्र-शस्त्रों की खूबियों और इनके प्रयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। एएसपी दीपेन्द्र नाथ चौधरी और सीओ लाइन की अगुवाई में सभी अफसरों व कर्मियों ने दंगा नियंत्रण ड्रील का अभ्यास कराया गया। एएसपी ने कहा कि किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए खुद को तैयार रखना बेहद जरूरी है।
रूधौली थाने में प्रीती खरवार के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक रामकृष्ण मिश्रा के देखरेख में बलवा व दंगा नियंत्रण का पूर्वाभ्यास किया। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने अपने शस्त्रों की खोलकर सफाई भी किया।थाने के एसआई राजेंद्र यादव द्वारा प्रत्येक पार्टियों को उनके जिम्मेदारी के बारे में अवगत कराया। पूर्वाभ्यास के दौरान बलवाई बने लोगों की भीड़ को तितर बितर करने के लिए उपनिरीक्षक राजेन्द्र यादव का कमांड मिलते ही लाठी चार्ज के लिए तैयार हो गई। प्रदर्शनकारी भीड़ ने प्रदर्शन करते हुए आगजनी की और पत्थर भी उछाले। पुलिस और भीड़ के बीच संघर्ष भी दर्शाया गया। राहत और बचाव के कार्य के तरीके भी बताए गये रिहर्सल के दौरान सभी पुलिस कर्मी दंगारोधी उपकरणों से लैस रहे। इस दौरान निरीक्षक अपराध मनोहर लाल, एस एस आई मिथलेश मिश्रा, एस आई रामप्रताप, वकील यादव, राम सिंह सहित दिग्विजय सिंह, दीनानाथ, शैलेंद्र दुबे, विनय व कांस्टेबल अंकित राय आदि कर्मी मौजूद रहे।