चंडीगढ-डिबरूगढ एक्सप्रेस ट्रेन के हादसे में की-मैन के बर्खास्ती के बाद सहायक मंडल अभियंता हटाये गये
सीआरएस जांच रिपोर्ट आने के बाद बडी कार्रवाई हो सकती है
गोण्डा ।चंडीगढ-डिबरूगढ सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने पर जहा की-मैन को रेल प्रशासन ने बर्खास्त कर दिया था वही अब सहायक मंडल अभियंता पूर्वी को हटा कर उनके स्थान पर सीतापुर सहायक मंडल अभियंता की तैनाती कर दी गयी है।
बताते चले की पूर्वोत्तर रेलवे के गोण्डा- बस्ती प्रखंड के मोतीगंज-झिलाही स्टेशनो के मध्य चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही 15904 सुपर फास्ट ट्रेन पिकौरा गांव के पास दोपहर के लगभग 2 बजकर 55 मिनट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी जिसमे आगे से लगे ट्रेन के तीन एसी कोच पलट गये थे 13 डिब्बे बे पटरी हो गये थे ।इस हादसे मे 4 लोगो की मौत हो गई थी 30 से अधिक यात्री घायल हुए थे।इस हादसे के बाद एक आडियो वायरल हुआ था जिसमे रेलवे के कीमैन आसने दुर्घटना होने के पहले अपने सेक्शन इंजीनियर से पटरियो मे तरुटि होने के सम्बन्ध मे लेकिन इन्जीनियर ने कोई ध्यान नही दिया था।रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस)को जांच के निर्देश दिये गये थे।
जांच चल ही रही थी रेलवे के सहायक मंडल अभियंता गोण्डा पूर्वी प्रियांजुल शुक्ला ने की-मैन आसने को एक नोटिस देते हुए जवाब मांगा था लेकिन जवाब मिलने के पहले ही बडी कार्यावाही करते हुए रेलवे की मिली सारी सुविधाओ को वापस करते हुए बर्खास्त कर दिया था।
इस बर्खास्ती को लेकर रेलवे यूनियन के मजदूर नेताओ ने की गयी कार्रवाई को अनुचित बताते हुए लामबंद हो गये है।
पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबन्धक सौम्या माथुर ने सहायक मंडल अभियंता पूर्वी प्रियांजुल शुक्ला को हटाकर उनके स्थान पर सीतापुर के सहायक मंडल अभियंता विजंयक गर्ग को सहायक मंडल अभियंता गोण्डा पूर्वी बनाया गया है। अभी सीआरएस जांच चल रही है जांच रिपोर्ट आने पर बडी कार्रवाई होनी है।
एनई रेलवे मेंस कांग्रेस के मंडल अध्यक्ष कुंवर विक्रम सिंह ने कहा है की हम लोगो की बडी जीत हुई है बिना किसी जांच के ही हमारे कर्मचारी साथी को सहायक मंडल अभियंता द्वारा बर्खास्त कर दिया था। की-मैन आसने के बहाली को लेकर लडाई जारी रहेगी। की-मैन को अगर बहाल नही किया गया तो बडा आन्दोलन किया जायेगा।