सचिव राजन चौधरी से 5,80,729 रुपये हुई रिकवरी कर ग्राम निधि के बैंकखाते में हुआ जमा
सचिव राजन चौधरी से 5,80,729 रुपये हुई रिकवरी कर ग्राम निधि के बैंकखाते में हुआ जमा
उप्र सल्टौआ क्षेत्र के सामुदायिक शौचालय और पंचायत भवन निर्माण में निर्धारित लागत से अधिक का भुगतान लेना सचिव राजन चौधरी को भरी पड़ा। बीडीओ सुशील कुमार पांडेय ने निकाली गई अतिरिक्त धनराशि करीब 5,80,729 रुपये की रिकवरी कर ग्राम निधि के बैंकखाते में जमा कराया।
उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत घुरहुपुर और बेतौहा में सामुदायिक शौचालय व पंचायत भवन के निर्माण में तत्कालीन सचिव राजन ने निर्धारित लागत से अधिक धनराशि का भुगतान ले लिया था। जब बीडीओ सुशील ने ग्राम पंचायत का निरीक्षण किया तब मामला खुला। बीडीओ ने 11 नवंबर को अतिरिक्त धनराशि की वसूली के लिए उन्हें नोटिस जारी किया। बीडीओ ने बताया ग्राम पंचायत घुरहुपुर सामुदायिक शौचालय निर्माण के नाम पर 1,61,178 रुपये और पंचायत भवन के नाम से 2,85,949 रुपये का अतिरिक्त भुगतान सचिव ने प्राप्त कर लिया था। इसी प्रकार ग्राम पंचायत बेतौहा में सामुदायिक शौचालय निर्माण के नाम पर 1,33,602 रुपये अधिक धनराशि का भुगतान राजन ने प्राप्त कर लिया था। संपूर्ण धनराशि की वसूली कराकर ग्राम निधि के खाते में जमा कराई गई है।