मंत्रोच्चार के बीच बभनान चीनी मिल के पेराई सत्र का हुआ शुभारंभ

सात समितियो के माध्यम से 1 करोड़ 20 लाख  कुंतल गन्ना खरीदने का लक्ष्य

गोंडा।बभनान चीनी मिल का पेराई सत्र 2024-25 का शुभारंभ गुरुवार को हो गया ।मध्य प्रदेश के कटनी से आए पंडित मधुर गोपाल दास गुरुवार  12.00 बजे से ही डोगे का पूजन शुरू कर दिया। बाद में करीब 2.35 बजे बभनान चीनी मिल के अधिशासी अध्यक्ष अजय कुमार दुबे ने जिलाधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक गोंडा विनीत जायसवाल के साथ डोंगे में  गन्ना डालकर व बटन दबा कर चीनी मिल की पेराई सत्र का शुभारंभ कर दिया l  मौजूदा पेराई सत्र में बभनान चीनी मिल गेट सहित 79 गन्ना क्रय केंद्रों से गन्ने की खरीद करेगी l चीनी मिल प्रबंध समिति ने बभनान सहित गौर ,विक्रमजोत,  टिनिच, गौरा चौकी, मनकापुर सहित कुल 7 समितियों के माध्यम से 1 करोड़ 20 लाख  कुंतल गन्ना खरीदने का लक्ष्य रखा है l  चीनी मिल के महप्रवंधक  गन्ना दिनेश राय ने  किसानों से अपील करते हुए कहा कि साफ-सुथरे गन्ने को चीनी मिल पर ले आए l इस मौके पर मुख्य रूप से क्षेत्राधिकारी मनकापुर आर के सिंह, केजी राय थानाध्यक्ष , घनश्याम वर्मा,फौजदार शुक्ला, प्रमुख प्रतिनिधि नीरज पटेल, यूपी सिंह (मनकापुर गन्ना समिति चेयरमैन, सुरेन्द्र सिंह, प्रधान रिंकू वर्मा, प्रिंस तिवारी, विनय पांडे (एसडीएम हरैया),श्रम अधिकारी के पी सिंह, आर आर सिंह, अजीत वर्मा (केन मैनेजर),बभनान डिग्री कॉलेज के प्राचार्य धर्मेंद्र शुक्ला,,सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Back to top button