भूत के नाम पर झाड़ फूंक करने वाले ने गर्म चिमटे से जलाए महिला के हाथ व पैर, मुकदमा दर्ज आरोपी गिरफ्तार

यूपी के लखीमपुर जिले में झाड़ फूंक करने वाले ने गर्म चिमटे से जलाए महीला के हाथ व पैर। झाड़ फूंक करने वाले व्यक्ति ने भूत बाधा बताकर गर्म लोहे के चिमटे से महिला के दोनों हाथ जला दिए। पीड़ित महिला ने निघासन कोतवाली में सुचना दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार सविता देवी पत्नी धनीराम निवासी ग्राम खैरहनी थाना निघासन बीमार थी। जिस की बीमारी का फायदा उठाकर सुरेश कुमार लोधी पुत्र कल्लू निवासी ग्राम हैरहनी कोतवाली निघासन खीरी ने भूत बाधा बताते हुए लोहे का चिमटा आग में गर्म करके महिला के दोनों पैर व हाथ जला दिए। बाल भी काट डाले । महिला परेशान होकर बेहोश हो गई। तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गयी है।