सड़क हादसे में लेखपाल की मौत पत्नी और पोता घायल

सड़क हादसे में लेखपाल की मौत पत्नी और पोता घायल

उप्र बस्ती जिले मे डुमरियागंज मार्ग पर सोनहा थाना के महनुआ गांव के पास मंगलवार की सुबह कार और बाइक की टक्कर में चकबंदी लेखपाल की मौत हो गई। बाइक सवार पत्नी व पोता घायल हो गए। सिद्धार्थनगर के रहने वाले चकबंदी लेखपाल बस्ती में कार्यरत थे। घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। हादसे में अयोध्या के कार चालक और भदोही के एक व्यक्ति को भी चोटें आई हैं। सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज थानाक्षेत्र के भरवठिया मुस्तहकम गांव निवासी चंद्रप्रकाश् चकबंदी कार्यालय बस्ती मुख्यालय पर लेखपाल के पद पर तैनात थे। बस्ती में किराये पर कमरा लेकर रहते थे। बताया जा रहा है कि मगंलवार को धर्मपत्नी चंद्रलता व पोते नितिन के साथ बाइक से सिद्धार्थनगर से बस्ती आ रहे थे। सुबह करीब दस बजे वह बस्ती-डुमरियागंज मार्ग पर सोनहा थानांतर्गत महनुआ गांव के पास पहुंचे थे कि तभी सामने से आ रही एक कार की चपेट में आ गए। बाइक के पर खच्चे उड़ गए। कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में जा गिरी। चंद्रप्रकाश व पत्नी चंद्रलता को गंभीर चोटें आईं। पोता भी जख्मी हो गया। तीनों को लोगों की मदद से पुलिस पीएचसी सल्टौआ ले गई। यहां चंद्रप्रकाश को मृत घोषित कर दिया गया। उनकी पत्नी व पोते को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे में कार चालक संतोष निवासी बीकापुर अयोध्या व कार में सवार सचिन निवासी सनकडीह, थाना ज्ञानपुर, जनपद भदोही को हल्की चोटें आई हैं। प्रभारी निरीक्षक रवींद्र सिंह ने बताया कि शव पीएम के लिए भेज दिया गया है। क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है

Back to top button