यूपी बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 23 जनवरी से, किस जिले में कब होगी परीक्षाएं देखें तारीख

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 30 जनवरी से 6 फरवरी के बीच होंगी। सचिव भगवती सिंह के मुताबिक पहले चरण में 23 जनवरी से 31 जनवरी के बीच आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, अयोध्या, आजमगढ़, देवीपाटन और बस्ती मंडलों की परीक्षा होगी जबकि दूसरे चरण में 1 फरवरी से 8 फरवरी के बीच अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी तथा गोरखपुर मंडलों की परीक्षा होगी।

विद्यालय स्तर पर आयोजित कराई जाने वाली कक्षा 12 की प्री बोर्ड प्रयोगात्मक परीक्षाएं 4 जनवरी से 10 जनवरी के बीच विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा आयोजित कराई जाएगी। विद्यालय स्तर आयोजित कराई जाने वाली 9 एवं 11 की वार्षिक परीक्षाएं तथा कक्षा 10 और 12 की प्री बोर्ड लिखित परीक्षाएं 11 जनवरी से 21 जनवरी के बीच होंगी।

Back to top button