बरेली जिले में हाईवे भूमि अधिग्रहण घोटाले में तहसीलदार व नायब समेत 15 कर्मी और होंगे निलंबित
बरेली जिले में हाईवे भूमि अधिग्रहण घोटाले में तहसीलदार व नायब समेत 15 कर्मी और होंगे निलंबित

शासन ने इस प्रकरण में दोषी तहसीलदार व नायब तहसीलदार को चिह्नित कर कार्रवाई करने के लिए राजस्व परिषद को पत्र लिखा है। इसके अलावा बरेली के डीएम को भी निर्देश दिए हैं कि घोटाले में जिन लेखपालों और कानूनगो का नाम सामने आया है, उन्हें भी निलंबित कर शासन को
सीएम ने इस मामले में तत्कालीन सक्षम प्राधिकारी भूमि अध्याप्ति मदन कुमार व आशीष कुमार, तहसील सदर के लेखपाल उमाशंकर नवाबगंज के लेखपाल सुरेश सक्सेना और सक्षम भू अध्याप्ति अधिकारी के अमीन डबर सिंह को निलंबित करने के पहले ही आदेश दिए हैं। इसके अलावा 12 लेखपाल व अमीन और चिह्नित हैं, जिन पर कार्रवाई होनी है। इनमें लेखपाल आशीष कुमार, मुकेश कुमार, दिनेश चंद्र, मुकेश गंगवार, तेजपाल, ज्ञानदीप गंगवार, मुकेश कुमार मिश्रा, विनय कुमार व आलोक कुमार और विशेष भूमि अध्याप्ति कार्यालय के तत्कालीन अमीन अनुज वर्मा आदि शामिल हैं। उच्चपदस्थ सूत्रों के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में जिनकी संलिप्तता सामने आई है, उन सभी को निलंबित किया जाएगा।