बनकटी ब्लाक के 39 छात्रों ने राष्ट्रीय आय छात्रवृत्ति परीक्षा उत्तीर्ण करने पर पुरस्कृत

बनकटी ब्लाक के 39 छात्रों ने राष्ट्रीय आय छात्रवृत्ति परीक्षा उत्तीर्ण करने पर पुरस्कृत

उप्र बस्ती जिले के बनकटी ब्लाक सभागार में शुकवार को बनकटी क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 8 में पढ़ रहे 39 छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय आय आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा उत्तीर्ण करने पर विद्यालय के अध्यापकों का प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष अभय सिंह यादव के संयोजन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडीबेसिक संजय कुमार शुक्ला रहे। कहा कि राष्ट्रीय आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में जिन छात्रों को सफलता मिली है निश्चित रूप से उसमें उनके गुरूजनों का प्रयास रहा है। कहा कि शिक्षक इसी प्रकार से रचनात्मक पहल कर छात्रों को बेहतर शिक्षा के साथ ही उन्हें सृजनात्मक अवसरों से जोड़े। एक ब्लॉक में 39 बच्चों का उत्तीर्ण होना अपने आप में एक मिसाल है। इससे अन्य शिक्षकों को प्रेरणा लेनी चाहिये।

कार्यक्रम का संचालन अतुल कृष्णराज ने किया। एआरपी बंसराज गुप्ता ने छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत उत्तीर्ण छात्राओं को मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 12000 प्रतिवर्ष चार वर्ष तक मिलेगा इस प्रकार से एक बच्चे को 48000 प्राप्त होगा । कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रघुनाथ सिंह, अरविंद पाल ]शिक्षाविद डॉक्टर अनिल मौर्य, मिथिलेश श्रीवास्तव आदि की उपस्थिति में छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सुदर्शन प्रसाद त्रिपाठी रामचन्द्र शुक्ल, प्रधान संघ के अध्यक्ष रवि चन्द्र पांण्डेय, खंड विकास अधिकारी भवानी प्रसाद शुक्ला, कृष्णकांत तिवारी, कृष्ण कुमार, अशोक कुमार मौर्य, चंद्रशेखर शर्मा, मोहम्मद इकबाल, दुर्गेश राव, राकेश मिश्रा, दीपक कुमार पाण्डेय, राधेश्याम गुप्ता ने आदि ने संबोधित किया।

Back to top button