बीजेपी विधायक से मारपीट प्रकरण में छठे दिन भाजपा से चार निष्कासित

लखीमपुर खीरी। आज प्रदेश महामंत्री मुख्यालय प्रभारी यूपी भाजपा विधायक गोविंद नारायण शुक्ल ने विधायक से मारपीट के आरोपी भाजपा से सक्रिय सदस्य, जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर खीरी के अध्यक्ष अवधेश सिंह, पूर्व अध्यक्ष अर्बन बैंक व अवधेश सिंह की धर्मपत्नी पुष्पा सिंह को बीजेपी से निष्कासित कर दिया है। बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ की जिला सहसंयोजक ज्योति शुक्ला व भाजपा जिला उपाध्यक्ष अधिवक्ता अनिल यादव को भी पार्टी से निष्कासित कर दिया है। इस कार्यवाई की लिखित जानकारी भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने दी। आज पीड़ित विधायक योगेश वर्मा 37 विधायको के साथ सीएम से मिले थे।