ढाबे पर खाना खा रहे युवक पर सटा दी पिस्टल केस दर्ज
ढाबे पर खाना खा रहे युवक पर सटा दी पिस्टल केस दर्ज
उप्र बस्ती जिले में थानाक्षेत्र के कथकपुरवा में एक ढाबे पर हसनी गांव में खाना खाते वक्त एक व्यक्ति ने असलहा निकालकर गांव के ही युवक को जान से मारने की धमकी दे डाली। इस घटना से ढाबे पर अफरातफरी मच गई। मामले की खबर मिलते ही प्रभारी निरीक्षक चंदन कुमार ने असलहा लहराने वालों का धर-दबोचा।
एसएचओ ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। ढाबे पर लगे सीसीटीवी फुटेज और पीड़ित के तहरीर आधार पर कातिलाना हमले का केस दर्ज कर घटना की छानबीन शुरु कर दी गई है। थानाक्षेत्र के हसनी गांव निवासी सलीम ने रुधौली पुलिस को प्रार्थना-पत्र देकर आरोप लगाया कि मंगलवार की रात लगभग साढ़े नौ बजे दोस्त मो. सफीक, इंसान अली, अब्दुल सलाम, मो. निजामुद्दीन, आमिर संग क्षेत्र के कथकपुरवा के एक होटल पर खाना खा रहा था। इसी बीच मेरे ही गांव के इकरार, ताहिर, निसार, जमील, शमीम और शोएब पहुंच गए। अचानक इकरार ने पिस्टल निकाल कर तान दी। घटनाक्रम की सारी गतिविधिया होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं।