लखीमपुर जिले में महिला को गाली देने व रिश्वत मांगने के आरोप में प्रभारी पुलिस चौकी लाइन हाजिर
यूपी के लखीमपुर जिले में महिला को गाली देने व रिश्वत मांगने के आरोप में प्रभारी पुलिस चौकी लाइन हाजिर कर दिया गया है। जिले के थाना मैलानी के ग्राम लालजीपुर निवासी महिला कलावती ने एसपी से मिल कर कुकरा पुलिस चौकी प्रभारी अभय मिश्र पर गम्भीर आरोप लगाए। महिला ने बताया कि प्रभारी ने ₹ 20 हजार रिश्वत मांगी। गालियां दी। नाबालिग बेटी को 24 घण्टे थाने में बिठाए रक्खा। मकान गिराने की धमकी दी। महिला ने एसपी से आत्मदाह की बात भी कही। एसपी ने प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया।