बस्ती विकास भवन में तैनात 13 सफाई कर्मचारियो की कार्यालय से संबंद्धता समाप्त गांव में डूयटी करने का आदेश
बस्ती विकास भवन में तैनात 13 सफाई कर्मचारियो की कार्यालय से संबंद्धता समाप्त गांव में डूयटी करने का आदेश
उप्र बस्ती जिले में विकास भवन कार्यालय के डीपीआरओ कार्यालय में 10 और मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय से तीन सफाईकर्मियों की संबंद्धता तत्काल प्रभाव से डीपीआरओ रतन कुमार ने समाप्त कर उन्हें कार्यक्षेत्र के राजस्व गांवों में कार्य करने का आदेश दिया है। इतना ही नहीं, गांवों में उपस्थिति दर्ज कराने के बाद ही उनके वेतन आहरित करने के निर्देश दिए गए हैं। अभी भी बड़ी संख्या में सफाईकर्मी अधिकारियों के कार्यालयों में शासनादेश के विरुद्ध ड्यूटी कर रहे हैं।
इन सफाईकर्मियों की कार्यालय से संबंद्धता समाप्त
सीडीओ कार्यालय में लंबे समय से संबंद्ध साऊंघाट के कठिनौली ग्राम पंचायत के मिश्रौलिया राजस्व गांव में तैनात सफाईकर्मी आशुतोष गौड़, इसी ग्राम पंचायत के राजस्व गांव पकरडीहा में तैनात श्याम कुमार व दौलतपुर ग्राम पंचायत के राजस्व गांव मुड़बरा चिन्ता में तैनात महेन्द्र कुमार को पंचायती राज निदेशालय के निर्देश पर कार्यालय से संबंद्धता खत्म कर दी गई है। इसी प्रकार डीपीआरओ कार्यालय में संबंद्ध विक्रमजोत ब्लाक के कल्यानपुर ग्राम पंचायत के राजस्व गांवा सहजौरा पाठक में तैनात करन गौड़, इसी ग्राम पंचायत के दूसरे राजस्व गांव लक्ष्मिनपुर में तैनात विनोद कुमार, बनकटी ब्लाक के बखरिया ग्राम पंचायत के राजस्व गांव तेनुआ में तैनात राजेश उपाध्याय, सदर के जखनी ग्राम पंचायत के इटैलिया पांडेय में तैनात रामकृपाल, भुअर निरंजनपुर में तैनात रामप्रसाद, साऊंघाट के बरवां में तैनात संतोस सिंह, अमौली के कोल्हुआ में तैनात राजेंद्र प्रताप, रुधौली के मुगरहा पंचायत के ताहिरजोत में तैनात प्रयागदत्त शुक्ल, बहादुरपुर के खलीलपट्टी ग्राम पंचायत के सिहोरिया में तैनात अनिल श्रीवास्तव, गौर के इटहिया पंचायत के चैनपुरा में तैनात गणेश पांडेय, बाधाकांडर में तैनात बृजेश व कप्तानगंज के खदरा ग्राम पंचायत के चांदपुर राजस्व गांव में तैनात नीरज की कार्यालय से संबद्धता समाप्त कर दी गई है।