नोएडा में माल वाहक वाहनों के लिए हुआ एक अनोखा प्रयोग, मात्र 4 रुपये में चलेगा एक किलोमीटर वाहन

नोएडा में माल वाहक वाहनों के लिए हुआ एक अनोखा प्रयोग, मात्र 4 रुपये में चलेगा एक किलोमीटर वाहन

नोएडा –  एशिया की नंबर कही जाने वाली ऑद्योगिक नगरी नोएडा में स्थित मैसर्स आईएक्स एनर्जी प्रा०लि० द्वारा एक माल वाहक वाहन पर एक अनोखा प्रयोग करते हुए टाटा 407 एल पी टी 14 के डीजल इंजन को हटाकर उसे इलेक्ट्रिक वाहन मै परवर्तित कर एक अनोखी मिसाल की हैं। जिसका निरिक्षण सह – संभागीय परिवहन कार्यालय पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी गौतमबुद्ध नगर डॉ0 सियाराम वर्मा की उपस्थित मै संभागीय निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता व विनय कुमार सिंह ने की। वही इस वाहन को ए आर ए आई पुणे द्वारा अनुमति मिलने के लिए कंपनी द्वारा अनुरोध किया गया हैं। अनुमति मिलने के पश्चात् इस माल वाहक वाहन को परीक्षण के लिए भेजा जा सकेगा

आपको बता दें कि ऑद्योगिक नगरी नोएडा मै स्थित आई एक्स एनर्जी प्रा0 लि0 कंपनी द्वारा डीजल से चलने वाले माल वाहन टाटा 407 एल पी टी के डीजल इंजन को हटाकर उसे इलेक्ट्रिक व्हीकल मै परवर्तित कर एक ऐसा प्रयोग किया गया हैं जो सम्पूर्ण उत्तरप्रदेश के लिए एक मिशाल हैं। वही इस प्रयोग से माल वाहक वाहन संचालकों के लिए मात्र चार रुपये प्रति किलोमीटर के खर्चे पर वाहन का संचालन हो सकेगा। वही इस वाहन की बैटरी को एक बार चार्ज करने के बाद 110 किलो0 चलेगा।

वही सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी गौतमबुद्ध नगर डॉ0 सियाराम वर्मा ने बताया कि मैं0 आई एक्स एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा डीजल द्वारा संचालित वाहन को इलेक्ट्रीक व्हीकल मैं परवर्तित किए गए वाहन का सह संभागीय परिवहन कार्यालय पर मेरे व मेरे संभागीय निरीक्षक द्वारा निरिक्षण के किए गए के उपरांत पाया गया कि उक्त संस्था ने वाहन में डीजल इंजन हटाकर मोटर तथा उसकी स्पीड कंट्रोलिंग डिवाइस तथा बैटरी लगा दी गयी हैं । जिसमें  रेट्रोफिटमेंट की कीमत लगभग 24 से 25 लाख तक बताई गई हैं तथा रेंज 110 किमी अर्थात् वाहन एक चार्ज में 110 किमी चलेगी, परन्तु अभी तक ऐसे वाहनों की टेस्टिंग एवं अप्रूवल ARAI पुणे में अंडर प्रोसेस हैं। अप्रूवल मिलने के उपरान्त ही इस प्रकार के वाहनो में रेट्रोफिटमेंट द्वारा वाहन को इलेक्ट्रिक वाहन में बदला जा सकेगा जो मालवाहक वाहनो के लिए एक अच्छा विकल्प होगा जिसकी रनिंग कॉस्ट रू0 4/- प्रति किमी0 आयेगी ।

Back to top button