अजमेर शरीफ से लौट रही बस पलटने से 20 यात्री घायल
अजमेर शरीफ से लौट रही बस पलटने से 20 यात्री घायल
उप्र बस्ती जिले के अयोध्या-बस्ती हाईवे पर कप्तानगंज कस्बे के पास रविवार की सुबह जायरीनों से भरी प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस अजमेर शरीफ से लौट रही थी और बिहार में सीतामढ़ी जा रही थी। बस में सवार 20 लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल 6 लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। अन्य घायलों का सीएचसी में इलाज चल रहा है।
बिहार के सीतामढ़ी जिले के लोग प्राइवेट बस से अजमेर शरीफ गए थे। अजमेर से वे लौट बस द्वारा लौट रहे थे। बस में कुल 45 जायरीन सवार थे। रविवार की सुबह 820 बजे बस बस्ती जिले के कप्तानगंज कस्बे में पहुंची। यात्रियों ने बताया कि चालक को झपकी आ गई जिससे बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ते हुए पलट गई। बस के पलटते ही चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने दुर्घटना देखी और वे दौड़ पड़े। लोगों ने बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला। बस में सवार लोगों में से 20 घायल हो गए थे।
बिहार के सीतामढ़ी जिले के लोग प्राइवेट बस से अजमेर शरीफ गए थे। अजमेर से वे लौट बस द्वारा लौट रहे थे। बस में कुल 45 जायरीन सवार थे। रविवार की सुबह 820 बजे बस बस्ती जिले के कप्तानगंज कस्बे में पहुंची। यात्रियों ने बताया कि चालक को झपकी आ गई जिससे बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ते हुए पलट गई। बस के पलटते ही चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने दुर्घटना देखी और वे दौड़ पड़े। लोगों ने बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला। बस में सवार लोगों में से 20 घायल हो गए थे।
सीतामगढ़ी जिले के वथनाह क्षेत्र स्थित जगमना वेदा सोनबरसा रोड निवासी तजमिन खातून (55) पत्नी मोहम्मद वसीर, सहरा खातून (70) पत्नी मोहम्मद यीशु, उरवाना मंसूरी (80) पुत्र मुसाफिर मंसूरी, कलाम नंदा (80) पुत्र सठऊं नंदा, परिहार थाना क्षेत्र स्थित झदहा निवासी जुबेदा खातून (70) पत्नी इदरीश, सिनवाद (8) पुत्री मुफीद, अलातुर मंसूरी पुत्र अब्दुल जमीर, शिवहर निवासी मुन्नी खातून (17) अब्बास खातून, सेतु खातून (65) पत्नी अब्बास, जुमरैती खातून (42) पत्नी गुदरी अंसारी, अमाना खातून (55) पत्नी गुलफुन खातून, बिलकिश खातून (8) पुत्री गुलफुल, मकूलन खातून (70) पत्नी मक्सी खातून, रिजवाना खातून (50) पत्नी नजामूदीन, बेला थाना क्षेत्र स्थित सिडिया निवासी दिलशाद (10) पुत्र कुर्बान, शबाना खातून (40) पत्नी कुर्बान, मोहम्मद निसाद (12) पुत्र नाजिर, सराबिन खातून (9) पुत्री नाजिर, हसीना खातून (45) पत्नी जाफिर, मुहम्मद नफीक पुत्र हमीर घायल है।