बीएचयू के दो शिक्षक ‘‘इन्सा टीचर्स पुरस्कार 2022‘‘ से सम्मानित

 

बीएचयू के दो शिक्षक ‘‘इन्सा टीचर्स पुरस्कार 2022‘‘ से सम्मानित

वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के दो आचार्यो को शिक्षण क्षेत्र में उत्कृष्ठ योगदान के लिए भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी के ‘‘इन्सा टीचर्स अवार्ड 2022‘‘ से सम्मानित किया गया है। प्रो. आर.एन. खरवार, वनस्पति विज्ञान विभाग, विज्ञान संस्थान, तथा प्रो. सत्येन साहा, रसायन विज्ञान विभाग, विज्ञान संस्थान, ने हाल ही में भारतीय विज्ञान अकादमी की वार्षिेक आम सभा में यह पुरस्कार ग्रहण किया। अकादमी के अध्यक्ष प्रो. आशुतोष शर्मा तथा उपाध्यक्ष डॉ. मधु दीक्षित ने प्रो. खरवार तथा प्रो. साह को यह सम्मान प्रदान किया।
प्रो. आर. एन. खरवार ने विगत 27 वर्षों से अध्यापन तथा शोध कार्य कर रहे हैं और अभी तक उन्होंने 130 से अधिक शोध पत्र, पुस्तक अध्याय और 04 किताबें राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय स्तर के शोध पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित किये है। अभी तक 18 शोध छात्रों नेे अपनी-अपनी पी.एच.डी. उनके साथ पूरी की है तथा 07 वर्तमान में पी.एच.डी कर रहे हैं। विदित हो कि प्रो. खरवार को डॉ. पी.सी. जैन, डॉ. ए.के. सारभॉय, डॉ. एस.के. सोम, डॉ. वी. अग्निहोथ्रुडु और डॉ. ई.जे. बटलर मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। प्रो. खरवार, इण्डस्ट्रियल माइक्रोबायोलाजी और डॉ. अम्बेडकर सेन्टर ऑफ़ एक्सिलेंस (DACE) के समन्वयक भी हैं।
प्रो. साह तकरीबन दो दशक से अधिक समय से शोध व शिक्षण कार्य कर रहे है। उन्हे पूर्व में कई अन्य प्रतिष्ठित पुरस्कारों जैसे डीएसटी-इंडिया-डाड(जर्मनी) पुरस्कार, केमिकल रिसर्च सोसायटी ऑफ इंडिया द्वारा सर्वश्रेष्ठ टीचर अवार्ड समेत कई अन्य पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है।

Back to top button