सैलानियों की संख्या में भारी गिरावट , वीकेंड पर भी 25 से 30 प्रतिशत आक्यूपेंसी दर्ज, मंदी की चपेट में आया कारोबार
हिमाचल प्रदेश में पर्यटक नगरी डलहौजी में इन दिनों पर्यटन कारोबार मंदा पड़ गया है। गर्मियों के मौसम में जहां डलहौजी में पर्यटकों की खूब चहल-पहल थी तो वहीं मानसून सीजन के शुरुआती दौर से ही पर्यटकों की संख्या घटने लगी है। हालांकि मानसून के कमजोर होने के चलते सभी मार्गों पर आवाजाही सामान्य बनी हुई है। इसके बावजूद पर्यटकों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है। डलहौजी में अब वीकेंड के दौरान भी पर्यटकों की संख्या भी काफी सीमित होकर रह गई है। उल्लेखनीय है कि ऑफ सीजन में कारोबारियों की निगाहें वीकेंड पर टिकी रहती है▪️