ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन टूटने से गोरखपुर -लखनऊ रेलमार्ग पर घँटों जहां-तहां खड़ी रहीं ट्रेनें

गोरखपुर रूट पर डोमिनगढ़ से जगतबेला के बीच टूटी लाइन

गोरखपुर रूट पर डोमिनगढ़ और जगतबेला स्टेशन के बीच गुरुवार सुबह ओवरहेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) लाइन टूट गई। इस कारण अमृतसर से सहरसा जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें जहां-तहां खड़ी हो गईं। ओएचई लाइन साढ़े तीन घंटे बाद दुरुस्त की जा सकी। इस कारण कई ट्रेनें दो से नौ घंटे की देरी से लखनऊ आईं।

जानकारी के मुताबिक, ओएचई लाइन टूटने से सुबह करीब सात बजे गोरखपुर रूट पर ट्रेनें संचालन ठप हो गया। सूचना पर रेलवे टीम मौके पर पहुंची और ओएचई लाइन की मरम्मत कर सुबह करीब 10:30 बजे ट्रेन संचालन सामान्य रवाया। पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल ब्रेकडाउन की वजह पता नहीं चली है, लेकिन आमतौर पर ऐसा होता रहता है। यह सामान्य प्रक्रिया है।

ये ट्रेनें प्रभावित

12204 अमृतसर-सहरसा गरीब रथ 8 घंटे

12596 आनंद विहार टर्मिनल-गोरखपुर हमसफर 5.10 घंटे

02570 हमसफर स्पेशल 9 घंटे

13020 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस 2 घंटे

12524 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस 6.5 घंटे

04654 कर्मभूमि एक्सप्रेस 7.30 घंटे

12556 गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस 2 घंटे

02564 हमसफर स्पेशल 5 घंटे

15058 आनंद विहार टर्मिनल-गोरखपुर वीकली 3 घंटे

12558 सप्तक्रांति एक्सप्रेस 6 घंटे

02569 हमसफर स्पेशल 5.30 घंटे

05450 गोरखपुर-नरकटियागंज 2 घंटे

Back to top button