भारत में 80 करोड़ को सवा तीन साल से फ्री राशन, पाकिस्तान में लोग भूखे-नंगे की तरह राशन को लड़ रहे: योगी

भारत में 80 करोड़ को सवा तीन साल से फ्री राशन, पाकिस्तान में लोग भूखे-नंगे की तरह राशन को लड़ रहे: योगी
वाराणसी। देश की सियासत की धुरी बन चुकी बनारस की धरती से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज मिशन-2024 का शंखनाद किया। रोहनिया स्थित जगतपुर इंटर कॉलेज में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए जन-जन खुशहाल, विकास अपार, डबल इंजन की सरकार का नारा दिया। साथ ही विपक्ष पर भी हमला बोला। इस दौरान सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक और प्रमाण पत्र भी दिया। इसके बाद वे करखियांव स्थित पैक हाउस रवाना हो गए। वहां से बनारसी लंगड़ा आम, मिर्च सहित अन्य उत्पादों को दुबई के लिए हरी झंडी दिखाएंगे। सोमवार को वाराणसी आगमन के बाद सीएम योगी ने सबसे पहले काशीपुराधिनाथ और काशीपुराधिपति का आशीर्वाद लिया। काशी विश्वनाथ मंदिर में शिखर दर्शन के बाद गर्भगृह मे प्रवेश किया। मंदिर के अर्चक श्रीकांत मिश्र ने षोडशोपचार पूजन कराया। गर्भ गृह से बाहर आकर सीएम ने फिर से शिखर का दर्शन किया। सीएम योगी ने कहा कि भारत में 80 करोड़ लोगों को फ्री में राशन दिया जाता है, जबकि पाकिस्तान में लोग भूखे-नंगों की तरह एक-दूसरे से राशन के लिए लड़ रहे हैं। मुख्यमंत्री ने वाराणसी में विकास का जिक्र किया। कहा कि हाल के वर्षों में वाराणसी में यातायात की सेवाएं, वायु सेवा, जलसेवा और सड़क सेवा के साथ रेल सेवा कई गुना बढ़ी हैं। फोरलेन-सिक्सलेन हाईवे का जाल बिछ गया है। कोई कहीं से कभी भी वाराणसी आ सकता है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल, यूपी सरकार के कई मंत्री और स्थानीय विधायक मौजूद रहे।

Back to top button