ज्ञानवापी के गुंबदों पर चढ़कर सर्वे की एएसआई टीम
ज्ञानवापी के गुंबदों पर चढ़कर सर्वे की एएसआई टीम
वाराणसी। ज्ञानवापी सर्वे का आज छठा दिन है। सुबह आठ बजे से सर्वे शुरू हो गया। दोपहर में लंच ब्रेक हुआ। नमाज के वक्त भी सर्वे का काम रोका गया। फिर आगे की प्रक्रिया पूरी करने में टीम जुट गयी। एएसआई की टीम ज्ञानवापी के गुंबदों पर चढ़कर सर्वे कर रही है। जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। एएसएई की टीम सुबह करीब आठ बजे परिसर में पहुंची। सर्वे के मद्देनजर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। ज्ञानवापी से सटे गेट नंबर चार के पास एटीएस कमांडो की तैनाती रही। इसी तरह पुलिस, आरएएफ व पीएसी के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात दिखे। गोदौलिया से मैदागिन तक बैरिकेडिंग करके आवागमन को आसान बनाने का प्रयास किया गया। सातवें दिन यानी बुधवार से ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार (जीपीआर) तकनीक से सर्वे शुरू हो सकता है। आईआईटी कानपुर की विशेषज्ञों की टीम बुधवार की रात तक वाराणसी पहुंच सकती है। एएसआई ने आईआईटी कानपुर से ज्ञानवापी सर्वे में मदद मांगी है। आईआईटी के पास आधुनिक रडार है। रडार सर्वे में ज्ञानवापी परिसर का नए सिरे से अध्ययन किया जाएगा। जीपीआर की मदद से खोदाई के बगैर जमीन के नीचे का सच जाना जा सकता है।