आंख पर बाइक की रोशनी पड़ी तो सीने पर तान दिए असलहा मुकदमा दर्ज
आंख पर बाइक की रोशनी पड़ी तो सीने पर तान दिए असलहा मुकदमा दर्ज
उप्र बस्ती जिले के वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के मझौवामीर गांव के पास मोटरसाइकिल की रोशनी आंख पर पड़ने के विवाद में मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। गांव के प्रधान प्रतिनिधि का आरोप है कि विपक्षियों ने उनके ऊपर असलहा तान दिया। भागकर घर में छिप गए तो घर में घुसकर मारापीटा और मोटरसाइकिल तोड़ दी। इसी बीच किसी ने घर में रखे 20 हजार रुपये ले लिया। पुलिस 15 आरोपियों के विरुद्घ बलवा, घर में घुसकर मारपीट, तोड़फोड़, चोरी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। वहां के फैय्याज अहमद ने मंगलवार को पुलिस को तहरीर दी। जिसमें बताया कि 11 नवंबर को रात करीब आठ बजे वह अपनी मोटरसाइकिल से जा रहे थे। रास्ते में कुछ लोगों ने रोक लिया और कहने लगे कि उनकी आंख पर रोशनी पड़ गई। आरोप है कि इसी बात को लेकर अपशब्द कहते हुए मारने-पीटने लगे। सीने पर असलहा रख दिया और कहने लगे कि जान से मार देंगे। फैय्याज के अनुसार वह भागकर अपने घर में चला गया तो वह लोग घर में भी घुस गए। एसओ योगेश सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर गांव के शमसुद्दीन, अली हनीफ, वशीर, खलील, अब्दुल जलील, फकीर अहमद, अब्दुल मोईद, मोमिना खातून, फातिमा खातून, शकील अहमद, मोहम्मद आरिफ, मसूद अहमद, महबूब आलम, खुर्शीद अहमद व मुख्तार के विरुद्घ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश की जा रही है।