निकाय चुनाव से भाजपा के बागी कार्यकर्ताओ होगी वापसी
निकाय चुनाव से भाजपा के बागी कार्यकर्ताओ होगी वापसी
नगर पालिका व नगर पंचायत के चुनाव में सभासद व चेयरमैन का टिकट नहीं मिलने के कारण कई बस्ती जिले में भाजपा के कई कार्यकर्ता बागी हो गए थे। उन्होंने निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरकर या तो चुनाव जीता या पार्टी के प्रत्याशी को हराने में अहम भूमिका निभाई। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी ने अब इन बागियों की घर वापसी की तैयारी की है ताकि वार्ड स्तर पर बूथ प्रबंधन व चुनाव प्रचार प्रभावी तरीके से हो सके। पार्टी के बड़े नेताओं का मानना है कि जो कार्यकर्ता बगावत करके गए थे, वह अपने क्षेत्र में प्रभावशाली थे। यदि ऐसे कार्यकर्ता चुनाव में भी बागी रहे तो चुनाव पर असर पड़ेगा। वहीं बड़ी नगर पंचायत या नगर पालिका परिषद के चेयरमैन स्तर के नेताओं को प्रदेश मुख्यालय में पार्टी में वापस लिया जाएगा।
बस्ती जिले में पूर्व जिला मंत्री आशीष शुक्ला , जीवन चौधरी उर्फ लारा,नगर पंचायत रुधौली में राजकुमार सोनी, मुंडेरवा में रामकेश चौधरी व सत्यनारायण जायसवाल का पार्टी से छह साल के निष्कासन हुआ था। जिनकी वापसी भाजपा फिर हो सकती है।