सरयू नदी खतरे के निशान से 20 सेटी मीटर ऊपर
एल्गिन चरसड़ी बांध और सरयू नदी के बीच कृषि योग्य भूमि नदी काटकर अपने मे कर रही है समाहित
ऐली परसौली में हो रहा हेलीपैड का निर्माण मुख्य मंत्री कभी भी बाढ ग्रस्त क्षेत्रो का दौरा कर सकते है
गोंडा।करनैलगंज मे सरयू नदी अभी भी खतरे के निशान से 20 सेंटीमीटर ऊपर की बढ़त बनाए हुई है। वहीं घट रहे जलस्तर से नदी की कटान बहुत तेज हो चुकी है। जिसमें सैकड़ों बीघे से अधिक कृषि योग्य भूमि काटकर नदी में समाहित हो चुकी है और नदी का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। एल्गिन चरसड़ी बांध और सरयू नदी के बीच खाली पड़ी हजारों बीघे कृषि योग्य भूमि जिसमें अधिकांश खेत में गन्ना और सब्जी की फसल के साथ-साथ मक्के की फसल लगी हुई है। जो लगातार सरयू की कटान में कट कर नदी में समाहित होती जा रही है और नदी के धारा धीरे-धीरे बांध की तरफ बढ़ रही है। ग्राम पारा, बेहटा और नकहरा से लेकर माझा रायपुर, बांसगांव, चंदापुर किटौली तक नदी की धारा बांध से कुछ दूरी पर है। मगर धीरे-धीरे कटान करते हुए नदी बांध की तरफ बढ़ती जा रही है। सरयू नदी अपने स्वभाव के मुताबिक घटते समय तेजी से कटान करती है और बीते 24 घंटे में सरयू नदी कटान करती हुई सैकड़ों बीघा कृषि योग्य भूमि काटकर नदी में समाहित कर चुकी है और कटान जारी है। हालांकि डिस्चार्ज 3 लाख 60 हजार क्यूसेक से घटकर 295000 क्यूसेक पहुंच गया है। जिससे अनुमान है कि जलस्तर घटेगा। इस संबंध में बाढ़ खंड के अवर अभियंता रवि कुमार वर्मा का कहना है कि नदी का जलस्तर तेजी से घट रहा है और कुछ स्थानों पर नदी बांध से टकराते हुए बह रही है। मगर कहीं से कोई खतरा नहीं है बांध पूरी तरह सुरक्षित है।
बाक्स
तरबगंज तहसील के कई मजरे बाढ से घिरे
तरबगंज तहसील में बाढ़ का कहर जारी है बेलसर ब्लॉक के चार ग्राम सभाओं परास मझवार गढी जबरनगर ऐली में बाढ़ का पानी धीरे-धीरे रिहायशी इलाकों की तरफ बढ़ने लगा है बाढ़ का पानी सैकड़ो लोगों के घरों में घुस गया है जिससे वह जुगाड़ के सहारे जीवन यापन कर रहे हैं ऐली परसोली के 30 मजरों नईबस्ती ,रामफेरपुरवा, बिहारीपुरवा ,तेलमहन पुरवा की करीब 6000 आबादी गढी के 10 मजरों की 1000 आबादी तथा जबरनगर व परास के 10 मजरों की लगभग 1000 आबादी पूरी तरह से बाढ़ के पानी से घिर गए हैं। टापू बन चुके इन गांव में अब नाव ही एकमात्र सहारा है वही बाढ़ से धान की नर्सरी भी पूरी तरह से नष्ट हो गई पशुओं के लिए चारे का संकट उत्पन्न हो गया है। गन्ने की फसल भी बर्बाद होने के कगार पर पहुंच चुकी है परवल व अन्य सब्जियों की खेती चौपट हो गई ऐसे में माझा वीडियो के लिए संकट के बादल गहराते जा रहे हैं जिन लोगों ने धान की रोपाई कर दी थी वह फसले पूरी तरह से डूब कर समाप्त हो चुकी है ।
तहसीलदार तरबगंज केशव प्रसाद ने बताया कि बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
मुख्य मंत्री के बाढ ग्रस्त गांवो के दौरे के लिए
अली परसौली में हेलीपैड का निर्माण कराया जा रहा है वैसे अभी मुख्यमन्त्री का अभी कोई प्रोग्राम आ नही है अचानक मुख्य कभी भी बाढ ग्रस्त क्षेत्रो का दौरा कर सकते है।