गोण्डा- अयोध्याधाम के सीमा पर स्थित सरयू नदी के तटीय इलाके में सुरक्षा को लेकर प्रशासन एलर्ट 

 

ड्रोन कैमरे व पैदल गस्त कर पुलिस के जवान नदी के किनारे बसे गांवो मे फ्लैग मार्च कर सुरक्षा की ली टोह

 

गोंडा। अयोध्या में भगवान श्रीराम लला के मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर तथा प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन गोण्डा-अयोध्या सीमा से सटे  सरयू नदी के तटीय इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद बनाने  में जुट गया है।

बुधवार को नवाबगंज के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय के नेतृत्व में जैतपुर माझा गांव में सरयू नदी के किनारे बसे गांवों में पुलिस बल के साथ पैदल गस्त करते हुए फ्लैग मार्च किया।इस दौरान प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर गांव के लोगों से संवाद भी किया गया है। तथा गांव वालों को प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन अयोध्या न जा कर गांव में ही उत्सव मनाने के लिए कहा गया है।

इस दौरान ड्रोन कैमरे से भी सरयू नदी के तटीय इलाकों की निगरानी की गई। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम लगातार 22 जनवरी तक जारी रहेगा।नदी के इलाके से भी किसी को अयोध्या जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी।इस दौरान उन्होंने गांव वालों से किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न देने तथा आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की।

Back to top button