अगरतला से पकड़े गए तीन बांग्लादेशी घुसपैठिये,सड़क-रेलमार्ग पर विशेष जांच

 

 

बांग्लादेश बोर्डर से अशोक झा: पूर्वोत्तर के
त्रिपुरा के अगरतला रेलवे स्टेशन से पुलिस तीन बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। ये तीनों अवैध तरीके से भारत में एंट्री लिए थे। अगरतला राजकीय रेलवे पुलिस के प्रभारी अधिकारी (ओसी) ने बताया कि रविवार को त्रिपुरा के अगरतला रेलवे स्टेशन पर तीन बांग्लादेशी नागरिकों को भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।अगरतला में गिरफ्तारी का मामला: रविवार को अगरतला रेलवे स्टेशन पर संयुक्त अभियान के दौरान तीन बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया। इस अभियान में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी), रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और खुफिया विभाग ने हिस्सा लिया।गिरफ्तार नागरिकों की पहचान : छोटन दास (19 वर्ष) – नोआखली से : बिष्णु चंद्र दास (20 वर्ष) – नोआखली से : मोहम्मद मालेक (30 वर्ष) – हबीगंज से। पुलिस के मुताबिक ये लोग कोलकाता जाने की योजना बना रहे थे। शुरुआती जांच में पता चला है कि वे अगरतला रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ने की तैयारी में थे।आगे की कार्रवाई: गिरफ्तारी के बाद संदिग्धों को अगरतला जीआरपी पुलिस स्टेशन ले जाया गया। उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और सोमवार को उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस को शक है कि इस घटना में और लोग भी शामिल हो सकते हैं और आगे की जांच जारी है।दिल्ली में 175 अवैध प्रवासियों की पहचान: दिल्ली पुलिस ने बाहरी दिल्ली क्षेत्र में अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान के लिए चलाए गए एक विशेष अभियान के दौरान 175 लोगों को चिन्हित किया है।अभियान का विवरण : यह अभियान शनिवार शाम 6 बजे से शुरू हुआ और 12 घंटे तक चला। स्थानीय थानों, विदेशी प्रकोष्ठों और विशेष इकाइयों की टीमों ने घर-घर जाकर जांच की। : इन व्यक्तियों के पास वैध दस्तावेज नहीं पाए गए। अभियान की शुरुआत:दिल्ली पुलिस ने 11 दिसंबर को अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान के लिए विशेष अभियान शुरू किया था। यह कदम उपराज्यपाल सचिवालय के आदेश के बाद उठाया गया।पुलिस का बयान:पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अवैध प्रवासियों की बढ़ती संख्या को लेकर चिंता बढ़ रही है। बाहरी दिल्ली में विशेष सत्यापन अभियान के तहत संदिग्धों की पहचान की गई।बता दें कि अगरतला में बांग्लादेशी नागरिकों की गिरफ्तारी और दिल्ली में अवैध प्रवासियों की पहचान से भारत में अवैध प्रवेश और प्रवास के मामलों की गंभीरता उजागर होती है। इस तरह के अभियानों से सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं।

Back to top button