नए संसद भवन का लोकार्पण प्रधानमंत्री के हाथों विरोध कर रहें दलों को झटका, सुप्रीम कोर्ट में याचिका खारिज
नई दिल्ली। नए संसद भवन का लोकार्पण तय कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही करेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को उस जनहित याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें यह लोकार्पण राष्ट्रपति के हाथों कराए जाने के लिए लोकसभा सचिवालय और भारत सरकार को निर्देश देने की मांग की गई थी। कोर्ट ने सिर्फ याचिका खारिज ही नहीं की, याचिकाकर्ता को इन शब्दों में चेताया भी- “हम जानते हैं यह याचिका क्यों दायर की गई है? आप इस बात के आभारी रहें कि हम आप पर जुर्माना नहीं लगा रहे हैं।” सुप्रीमकोर्ट के इस फैसले से संसद भवन के लोकार्पण का विरोध कर रहे राजनीतिक दलों को बहुत बड़ा झटका लगा है।