काशी तमिल संगममः कोकलीकट्टई कलाकारों ने किया शिव पार्वती लीला का मंचन, काशीवासी हुए अभिभूत

काशी तमिल संगमम


  1. वाराणसी। काशी तमिल संगमम उत्तर और दक्षिण के साझे मूल्यों व साझी संस्कृति से आम जनमानस को रूबरू कराने का काम कर रहा है। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की इस अनूठी पहल में भाषा, साहित्य, प्राचीन ग्रंथों, दर्शन, अध्यात्म, संगीत, नृत्य, नाटक, योग, आयुर्वेद से लेकर हस्तकला, हस्तशिल्प जैसे तमाम अन्य विषयों पर भी संवाद व विमर्श हो रहा है। संगमम में दिनांक 22 नवंबर 2022 को विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने इस विमर्श को और आगे बढ़ाया। तमिल काशी संगमम मंगलवार की सांस्कृतिक संध्या की मुख्य अतिथि डॉ जयंती एस. रवि, (आई. ए. एस), सचिव, ऑरोविल फाउंडेशन, पुद्दुच्चेरी, ने कहा कि काशी तमिल संगमम उत्तर और दक्षिण की संस्कृतियों के बीच एक सेतु का कार्य कर रहा हैँ। हिन्दी व तमिल भाषाओ में अपने संबोधन में उन्होंने महामना की बगिया काशी हिन्दू विश्वविद्यालय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बीएचयू इन दो महान संस्कृतियों के संगम के आयोजन का महान कार्य बखूबी कर रहा है।
    सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में निवेदिता स्कूल, वाराणसी, की छात्राओं ने श्रीमती सुजाता गुप्ता के निर्देशन मे कजरी गीत “पिया मेहंदी मंगा द मोतिझील से ” तथा अन्य लोकगीतों का गायन किया गया। उत्तरप्रदेश की इस लोकविधा को और बारिश के मौसम में विशेष रूप से गाया जाता है।
    तमिलनाडु की नीलगिरी पहाड़ियों से आये टोडा जनजातीय समाज के कलाकारों ने जनजातीय गायन प्रस्तुत किया। अपनी प्रस्तुति का समापन कलाकारों ने वन्देमातरम के साथ किया। अगली कड़ी मे तमिलनाडु से आर सुधाकर के निर्देशन मे कलाकारों ने स्टेज तथा जनता के मध्य आकर कोकाईकट्टई के माध्यम से शिव पार्वती लीला का प्रदर्शन किया। शहनाई ढ़ोल व नृत्य के माध्यम से किये गए इस प्रस्तुतिकरण से सभी दर्शक झूम उठे। इसके अलावा बालागुरुनाथन के निर्देशन मे नाट्य मंजरी पर भारतनाट्यम का प्रदर्शन किया गया, साथ ही साथ जी मणिकन्दन की टीम द्वारा पम्बईवाद्यम का प्रदर्शन किया गया | कार्यक्रम की समाप्ति  करुणकुली श्री आर. गणेशन द्वारा तमिल लोक गीतों के द्वारा भगवान शिव की आराधना से की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button