सांस्कृतिक नगरी काशी में जी-20 के संस्कृति कार्यसमूह ने देखी गंगा आरती
वाराणसी। विश्व की सबसे प्राचीन व जीवंत एवं हमारे देश की आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक नगरी काशी जी-20 के संस्कृति कार्यसमूह की मेजबानी कर रही है। यहां पहुंचने वाले दुनिया के विभिन्न ताकतवर देशों के डेलीगेट्स इस नगर के आध्यात्मिक वातावरण, साहित्य, संगीत, कला, संस्कृति को करीब से देख रहे हैं। डेलीगेट्स ने इस अवसर पर माँ गंगा की लहरों पर चलने वाले क्रूज की यात्रा के साथ भक्तिभाव के गंगा जी की आरती को देखा। गंगा आरती का ऐसा दुर्लभ एवं अद्भुत नजारा देखकर सभी अत्यंत प्रफुल्लित व प्रसन्नचित थे। सांस्कृतिक कलाकारों ने जी-20 देशों के काशी आए प्रतिनिधियों की आरती भी उतारी। सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा स्वागत से अभिभूत जी 20 देशों के प्रतिनिधियों ने कलाकारों के साथ ठुमके भी लगाए लगाए।