कुदरहा ब्लाक के माधवपुर में नाली निर्माण में गोलमाल का आरोप चार बार नाम बदल कर 2.08 लाख का लिया भुगतान
कुदरहा ब्लाक के माधवपुर में नाली निर्माण में गोलमाल का आरोप चार बार नाम बदल कर 2.08 लाख का लिया भुगतान
उप्र बस्ती जिले के कुदरहा ब्लाक के ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों में खेल का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में माधवपुर ग्राम पंचायत इस बार गोलमाल के खिलाड़ियो के निशाने पर है। यहां वर्ष 2013-14 में बनी नाली का चार बार नाम बदल कर 2.08 लाख का भुगतान लिया गया है। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने मंडलायुक्त, डीएम व अन्य अधिकारियों से की है। ब्लाक के ग्राम पंचायतों में आए दिन निर्माण कार्य पर ग्रामीण सवाल उठा रहे हैं, मगर मामले को रसूखदार अपनी पहुंच के बल पर रफा-दफा करवा दे रहे हैं। जिससे निर्माण कार्यों में खेल नहीं रुक रहा है। ग्राम पंचायत माधवपुर के राजस्व ग्राम अमरौना में वर्ष 203-14 में बुझावन के घर के सामने से सेमरहिया तालाब तक नाली का निर्माण कराया गया था। जबकि इसी काम का नाम बदलकर पिछले वर्ष सतिराम के घर से सरकारी नाले तक रख 76894 रुपये का भुगतान कराया गया है। यही नही इसी नाली का फिर से सुरेमन के घर से सरकारी नाले तक नाली निर्माण के नाम पर 51262 रुपये फिर से निकाल लिए गए। फिर इसी काम का नाम कोमल के घर से सरकारी नाले तक नाली निर्माण के नाम पर 25844 रुपये का भुगतान लिया गया है। फिर से इसी का नाम कोमल के घर के सामने तालाब तक नाली निर्माण के नाम पर 54510 रुपये भुगतान लिए गए हैं। इसकी शिकायत शपथ पत्र के साथ गांव निवासी रमेश, राजाराम, एव श्रीराम आदि ने की है। बीडीओ कुदरहा वर्षा बंग ने कहा कि मामले में शिकायत की गई है। इसकी टीम बनाकर जांच कराई जाएगी। यदि ऐसा हुआ है तो संबंधितों पर कार्रवाई होगी। गलत ढंग से लिए गए भुगतान को वापस कराया जाएगा।