सीएमओ की जांच सीएचसी का पूरा स्टॉफ गैरहाजिर
सीएमओ की जांच सीएचसी का पूरा स्टॉफ गैरहाजिर
उप्र बस्ती जिले में सीएमओ डॉ. आरपी मिश्र ने रविवार दोपहर लगभग दो बजे सीएचसी विक्रमजोत का औचक निरीक्षण किया। अस्पताल में काई स्टॉफ मौजूद नहीं था। सीएमओ के पहुंचने की सूचना पर डॉ. राजेश दूबे, राजकुमार सिंह, दो स्टॉफ नर्स व चतुर्थ श्रेणी कर्मी हाजिर हुए। सीएमओ ने एमओआईसी डॉ. आसिफ फारूकी को फोन कर इस अव्यवस्था पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए भविष्य में ऐसी स्थिति न होने की चेतावनी दी। पीएचसी छावनी के निरीक्षण के समय एलटी विवेक कुमार वर्मा हस्ताक्षर बनाकर गैर हाजिर मिले। स्वास्थ्य मेले में एक भी मरीज की जांच नहीं की गई थी। उनका वेतन बाधित करते हुए स्पष्टीकरण तलब किया गया। मेले में 16 मरीज देखे गए थे, पूरे माह में वहां पर केवल पांच डिलेवरी दर्शाई गई थी। सीएचसी कप्तानगंज में निरीक्षण में पाया गया कि डिलेवरी कम हो रही है, इसी बढ़ाने का निर्देश दिया। हेल्थ एटीएम से जांच कराने वाले सभी मरीजों का रिकार्ड पूर्ण कराने के लिए भी निर्देशित किया। बीएसटी को पूरी तरह भरने के लिए चिकित्सक डॉ. रवींद्र वर्मा को निर्देशित किया।