इटावा में पुलिसकर्मी से ही 50000 रिश्वत लेते चौकी इंचार्ज को एंटी करप्सन टीम ने रंगे हाथ पकड़ा, मुकदमा दर्ज

इटावा जिले के हनुमन्तपुरा चौकी के इंचार्ज को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है l विवरण के अनुसार कुछ दिन पूर्व ए टी एम से रूपये निकालते वक़्त ढोलू राजावत पुत्र सूरज सिंह गांव गढ़ी मंगद व अंकित सेंगर गांव चंद्र हंस पुरा दोनों का थाना सहसों के बीच विवाद हो गया था जिसमे ढोलू ने आपने एक साथी के साथ अंकित की मारपीट कर दी थी जिस पर सहसों पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की थी, वही जानकारी मिलने पर दो दिन बाद ढोलू हनुमन्तपुरा चौराहे पर है तो अंकित सेंगर अपने साथियो के साथ चौराहे पर पहुंचकर ढोलू राजावत को पीट दिया जिस पर ढोलू ने अंकित के खिलाफ सहसों थाना मे मुकदमा लिखवाया था उसमे अंकित का भाई पवन सेंगर जो पुलिस विभाग मे आरक्षी के पद पर छिबरामऊ तैनात है को भी लिखवा दिया था, अपना नाम देखकर पवन सेंगर ने चौकी इन्जार्ज से सम्पर्क कर नाम हटवाने की बात कही जिस पर चौकी इंचार्ज ने पचास हजार रूपये की लाओ आपका नाम निकाल देंगे की बात कही l पवन ने स्टॉफ का भी हवाला दिया लेकिन उसकी नहीं सुनी गयी l
आज नाम निकालने के लिए अंकित की तरफ से पचास हजार रूपये चौकी इंचार्ज को दिए गए वहा पहले से मौजूद एंटी करप्सन टीम ने उन्हें तत्काल रंगे हाथो पकड़ लिया l
चौकी इंचार्ज के खिलाफ मुकदमा लिखें जाने की बात कही जा रही है थाना प्रभारी सहसों से दूरभाष पर बात करनी चाही तो उनके सी यू जी नंबर पर कॉल जाती रही रिसीव नहीं हो सकी l