डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सल्टौआ में केन्द्र व प्रदेश सरकार की गिनाई उपलब्धियां

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सल्टौआ में केन्द्र व प्रदेश सरकार की गिनाई उपलब्धियां

पिछली सरकारों ने गरीबी नहीं गरीब को हटाया- ब्रजेश
भाजपा ने शुरू की लोस चुनाव की तैयारी
उप्र बस्ती जिले में सल्टौआ ब्लाक क्षेत्र में गुरूवार को लाभार्थी सम्मेलन को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक कहा कि पिछली सरकारों ने गरीबी को नहीं बल्कि गरीब को हटाया। भाजपा ने गरीबों तक योजनाओं को पहुंचाया है। कांग्रेस, सपा और बसपा पर भी निशाना साधा। कहा कि उन्हें भी देश की उन्नति में सहयोग के लिए आगे आना चाहिए। डिप्टी सीएम ने कहा कि चुनाव 2024 में अभी वक्त है लेकिन देश की लोकप्रिय नरेंद्र मोदी सरकार नौ साल पूरे कर रही है। इस दौरान आम जनता के लिए चलाई जा रही योजनाओं क्षेत्र पंचायत निधि से निर्मित विकास खण्ड कार्यालय का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड के अन्तर्गत पांच लाख तक मुफ्त इलाज मिल रहा है। लाभार्थी सम्मेलन के दौरान लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास की चॉभी, पेंशन, कृषि के अन्तर्गत रागी, मेडुआ किट वितरण, आयुष्मान कार्ड, कायाकल्प के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया। सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि हम सभी का सौभाग्य है कि उप मुख्यमंत्री लाभार्थी सम्मेलन में उपस्थित हुए हैं। गरीब कल्याण के लिए जो भी संभव है, उसका लाभ लोगों को प्राप्त हो रहा है। हर घर नल योजना का लाभ मिले इसके लिए सरकार सतत कार्य कर रही है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, विधायक हर्रैया अजय सिंह, डीएम श्रीमती प्रियंका निरंजन, सीडीओ डा. राजेश प्रजापति, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि दुष्यन्त विक्रम सिंह और जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
इनकी भी रही मौजूदगी भाजपा के लाभार्थी सम्मेलन नितेश शर्मा, राजकुमार, विजय त्रिपाठी, बलराम सिंह, मगन शुक्ल, श्रीश पांडेय, सत्येद्रं सिंह भोलू, प्रमोद पांडेय, नीरज पांडेय, विकास पांडेय, बालगोपाल शुक्ल, देवेंद्र सिंह, अभिषेक चौबे, अनिल यादव, इन्द्रसेन, कुलदीप मौर्य, प्रमोद प्रजापति, विश्वजीत, अली हुसैन, सचिन कसौधन, राम जियावन दुबे, हरिश्चंद्र मिश्र, पप्पू सिंह, सन्तोष चौधरी आदि तमाम लोग मौजूद रहे

Back to top button