सूचना और प्रसारण मंत्रालय की प्रदर्शनी में दिखेगा राष्ट्र निर्माण में तमिलनाडु का योगदान केंद्रीय संचार ब्यूरो की ओर से लगाई गई है प्रदर्शनी
काशी तमिल संगमग
वाराणसी में एक महीने तक आयोजित काशी तमिल संगमम में केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से भी प्रदर्शनी लगाई गई है। इस प्रदर्शनी में देश निर्माण में तमिलनाडु की ओर से योगदान देने वाले महापुरुषों, नायकों, कलाकारों के बारे में जानकारी साझा की गई है। केन्द्रीय संचार ब्यूरो, नई दिल्ली द्वारा आजादी को अमृत महोत्सव के तहत काशी तमिल संगमम में आयोजित प्रदर्शनी में तमिलनाडु में घटित भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन की प्रमुख घटनाओं, तमिल क्रान्तिकारियों के बारे में स्वतंत्रता संग्राम में तमिल सिनेमा के योगदान को भी दर्शाया गया है।
प्रदर्शनी में काशी और तमिलनाडु की धार्मिक समरूपता, संस्कृति, सांस्कृतिक जुड़ाव के साथ-साथ काशी में हुए विकास कार्यों को भी पैनल के माध्यम से दर्शाया गया है।
प्रदर्शनी में महात्मा गाँधी और सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर आधारित विषय- वस्तुओं को टच पैनल फ्लिप बुक के माध्यम से देख सकते हैं। प्रदर्शनी में वीआर के माध्यम से स्टेचू ऑफ यूनिटी का भी दर्शन लोगों को कराया जाएगा। काशी तमिल संगम में आने वाले लोग बड़े स्क्रीन pr पर स्वराज धारावाहिक के साथ अन्य फिल्में भी दिखाई जाएगी। यह चित्र प्रदर्शनी आमजन के लिए 16 दिसंबर तक नि: शुल्क खुली रहेगी।