फर्जी पते के आधार पर पटना के जालसाल ने दो बसों का कराया रजिटेंशन
फर्जी पते के आधार पर पटना के जालसाल ने दो बसों का कराया रजिटेंशन
उप्र बस्ती जिले में फर्जी पते के आधार पर डबल डेकर बस खरीद कर बिहार से दिल्ली तक चलवाने का मामला सामने आया है। पटना के बताए जा रहे जालसाज ने बस्ती आरटीओ से ही शहर के एक व्यक्ति के पते पर दोनों बसों का पंजीयन भी कराया है। इसका खुलासा तब हुआ जब शहर के रहने वाले पीड़ित के घर आरटीओ का नोटिस पहुंचा। पीड़ित ने आरटीओ में इसकी शिकायत दर्ज की है।
बस्ती शहर के कटरा मोहल्ला निवासी महेन्द्र श्रीवास्तव ने आरटीओ प्रशासन पंकज सिंह से मिलकर शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि बिहार के पटना के रहने वाले एक जालसाज ने उनके पते पर डबल डेकर बस फाइनेंस करा लिया और बिहार से दिल्ली तक अवैध रूप से बस संचालित कर रहा है। परिवहन विभाग से जब बस के फिटनेस के लिए नोटिस घर पहुंचा तो उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई। जालसाज का नाम अमरनाथ पांडेय है जिसने अभिलेखों में खुद को अमर ज्योति कैरियर प्राइवेट लिमिटेड का डायरेक्टर और पटना का निवासी बताया है। महेन्द्र श्रीवास्तव का आरोप है कि वे अमरनाथ पांडेय को जानते तक नहीं हैं। उसने बस्ती में एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी से लोन भी करा लिया है।
एआरटीओ को दिए शिकायती पत्र में महेन्द्र ने कहा कि सम्बन्धित डबल डेकर बस से कोई घटना-दुर्घटना होती है तो इसकी जिम्मेदारी बस मालिक और इस जालसाजी में लिप्त जिम्मेदारों की होगी। जो अभिलेख आरटीओ में जमा है, उसमें फर्जी सिग्नेचर भी बनाया गया है। फोटो भी फर्जी तरीके से इस्तेमाल की गई है। महेन्द्र श्रीवास्तव ने इस मामले में कोतवाली पुलिस को भी शिकायती पत्र दिया है। एआरटीओ प्रशासन पंकज सिंह का कहना है कि शिकायती पत्र मिलने पर विभाग में जमा फाइल को देखा गया है। आगे की जांच की जा रही है।