जौनपुर: गलत इंजेक्शन से युवक की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में मचाया हंगामा
जौनपुर: गलत इंजेक्शन से सुधाकर सिंह की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में मचाया हंगामा। त्रिशूल हॉस्पिटल के डॉक्टर विनय तिवारी सहित सभी स्टॉप अस्पताल छोड़कर हुए फरार।बारात गए युवक सुधाकर कस पैर फिसलने से कंधा खिसक गया था। डॉक्टर विनय तिवारी के त्रिशूल हॉस्पिटल में कंपाउंडर ने गलत इंजेक्शन लगा दिया जिसके कारण मरीज की हुई मौत हो गई।परिजनों ने त्रिशूल हॉस्पिटल में शव रखकर जिला प्रशासन के आलाधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े, परिजन न्याय की मांग पर अड़े। मरीज कंधा खिसकने पर पैदल चलकर आया था और इंजेक्शन लगाने के आधे घण्टे के अंदर ही उसकी हुई मौत।मौके पर सीओ सिटी, सिटी कोतवाली पुलिस, सरायपोखता चौकी इंचार्ज मौके पर, परिजनों को समझाने का पुलिस कर रही है प्रयास।