तस्करी का 6 करोड़ का सोना जब्त, दो गिरफ्तार

सिलीगुड़ी: ओडिशा के कटक जिले में राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की टीम को उस वक्त बड़ी कामयाबी हाथ लगी, जब टीम ने एक कार में सवार दो लोगों के कब्जे से 6 करोड़ रुपये से अधिक का सोना जब्त कर लिया। डीआरआई ने इस बरामदगी के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। और उनकी वो कार भी जब्त कर ली गई, जिसमें वे दोनों सोना लेकर जा रहे थे।राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने इस मामले में पीटीआई को ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम को खुफिया सूत्रों के हवाले से खबर मिली थी कि कुछ लोग सोने की तस्करी करने वाले हैं। वे सोना लेकर जिले में मूवमेंट करेंगे। गुप्त सूचना में कार का जिक्र भी था. लिहाजा DRI की टीम अलर्ट हो गई।
अधिकारियों के मुताबिक, उसी गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की एक टीम ने मंगुली टोल प्लाजा पर एक संदिग्ध वाहन को रोका। जिसमें दो लोग सवार थे। जब डीआरआई की टीम ने उस कार की तलाशी ली तो उन दो लोगों के कब्जे से 9.18 किलोग्राम सोने के बिस्कुट जब्त किए गए। इतना सोना देखकर अधिकारी भी हैरान रह गए। उन्होंने फौरन सोना ले जा रहे उन दोनों लोगों को हिरासत में ले लिया और सोना जब्त कर लिया। जिसकी कीमत 6 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है। कार में सोना ले जा रहे दोनों व्यक्तियों को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के तहत गिरफ्तार किया गया है। रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button