डबल डेकर बस की ट्रक से टक्कर,बाल-बाल बचे यात्री
बस चालक को आई मामूली चोटें,प्राथमिक इलाज के लिए भेजा गया अस्पताल
गोंडा।करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गोंडा -लखनऊ हाईवे पर भारत पेट्रोल पंप के पास एक डबल डेकर बस की ट्रक से टक्कर हो गई। फिलहाल बस में सवार सभी यात्री बाल-बाल बच गए और बस चालक को मामूली चोटें आई हैं,जिन्हें प्राथमिक इलाज के लिए कर्नलगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली से गोंडा जा रही डबल डेकर बस कर्नलगंज क्षेत्र के अंतर्गत गोंडा लखनऊ हाईवे पर भारत पेट्रोल पंप के निकट एक ट्रक से टकरा गई और फिर डिवाइडर से जा टकराई। बताया जा रहा है कि बस पूरी तरह से यात्रियों से भरी हुई थी और उसकी गति भी काफी तेज थी। जब बस ट्रक को दाईं ओर से ओवरटेक कर रही थी,तभी अचानक ट्रक दाईं ओर मुड़ गया,जिससे बस ट्रक और डिवाइडर के बीच फंस गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस में सवार सभी यात्री बाल-बाल बच गए। हालांकि बस चालक को मामूली चोटें आई हैं,जिन्हें प्राथमिक इलाज के लिए कर्नलगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची डायल 112 पीआरवी और कर्नलगंज पुलिस ने यातायात को सुचारू रूप से बहाल कराया। बता दें कि इन अवैध तरीके से चल रहे डबल डेकर बसों और सड़कों पर बेतरतीब खड़े गिट्टी मौरंग लदे ट्रकों से आए दिन हादसे हो रहे हैं। जिसको लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने बताया कि शीघ्र ही अभियान चलाकर अवैध डबल डेकर बसों एवं ट्रांसपोर्टरों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।