Basti News: जमीन का बैनामा करने के नाम पर 16 लाख रुपए की ठगी केस दर्ज
Basti News: जमीन का बैनामा करने के नाम पर 16 लाख रुपए की ठगी केस दर्ज

उप्र बस्ती जिले के कप्तानगंज धानाक्षेत्र में जमीन का बैनामा करने के नाम पर एक व्यक्ति से 16 लाख रुपए हड़प लिया। पुलिस से शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर पीड़ित ने न्यायालय की शरण लिया। न्यायालय के आदेश पर थाने में दो नामजद लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई है।
गौरा गांव निवासी सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि उन्होंने अलग अलग तारीखों में 16 लाख रुपये देकर नगर थाना क्षेत्र के गुनाजोत गांव निवासी वेदप्रकाश मिश्र पुत्र चन्द्रदेव से भूमि का मैनामा कराने के लिए इकरारनामा की बात की थी।
कुछ समय बाद उनकी पता चला कि आरोपित ने अन्य लोगों के नाम उसी भूमि का इकरारनामा कर दिया और उनके 16 लाख रुपये हड़प लिए। जिसकी शिकायत पुलिस से किया लेकिन कोई कार्रवाई न होने से पीड़ित सुनील ने न्यायालय का शारण लिया।
प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज दीपक कुमार दुबे ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर दो आरोपितों के विरुद्ध जालसाजी कर धन हड़पने व बैंक कूटरचित हस्ताक्षर करके बैंक आप महाराष्ट्रा शाखा गौरा कप्तानगंज अवैध रूप से रुपये के लेनदेन करने का मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच पड़ताल किया जा रहा है।उपनिरीक्षक रवीन् यादव के द्वारा की जा रही है।