Basti News: छात्रा को आत्महत्या के लिए उकसाने वाला गिरफ्तार
Basti News: छात्रा को आत्महत्या के लिए उकसाने वाला गिरफ्तार
उप्र बस्ती जिले में छात्रा को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले उसके कथित प्रेमी को रुधौली पुलिस ने गिधार गांव के पास से सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। मृतका की मां की तहरीर पर पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा रविवार को दर्ज किया था। प्रभारी निरीक्षक चंदन कुमार ने बताया कि छात्रा को उकसाने वाले आरोपित नफीस खान उर्फ बाबू खान पुत्र अकबाल खान निवासी परसा दमया थाना रुधौली को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट के आदेश पर उसे जेल रवाना कर दिया गया।
बताया कि घटनास्थल से मिले सुसाइड नोट की भी जांच की जा रही है। मालूम हो कि शनिवार को रुधौली थाना क्षेत्र की रहने वाली 11वीं छात्रा अपने घर के अंदर ने फंदे से लटक कर जान दे दी थी। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक चंदन कुमार, उपनिरीक्षक शशिशेखर सिंह, पन्नेलाल शर्मा, मुख्य आरक्षी रणजीत सिंह, करुणेश यादव, आरक्षी राजन गौड़ शामिल रहे।