बीएचयू में विश्व IBD दिवस पर मरीजों को आईबीडी के बारे में किया गया जागरूक, आपको मालूम है क्या है IBD

 

वाराणसीl काशी हिंदू विश्वविद्यालय ,चिकित्सा विज्ञान संस्थान के गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के अंतर्गत आज विश्व IBD दिवस पर मरीजों को आई बी डी के बारे में जागरूक किया गया इसमें IBD जांच दवा एवं रखरखाव के बारे में बताया गयाI
गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के अंतर्गत आई बी डी क्लीनिक पिछले 3 सालों से हर बृहस्पतिवार को ओपीडी कमरा संख्या 305 में डॉ देवेश प्रकाश यादव द्वारा संचालित किया जा रहा है अब तक अब तक क्लीनिक में इस बीमारी से ग्रसित लगभग 1000 मरीजों का पंजीकरण हो चुका है I
IBD क्या है?
IBD अल्सरेटिव कोलाइटिस आई बी डी (इन्फ्लेमेटरी बॉवेल डिजीज) है IBD में जी आई गैस्ट्रो आंत्र को प्रभावित करने वाली बीमारियों का समूह शामिल है अल्सरेटिव कोलाइटिस तब होता है जब क्लोन का आंत बड़ी आंत में अस्तर और मलाशय में सूजन होता हैI
IBD के लक्षण :-
मल में खून
पेट में दर्द और पेट की आवाज में वृद्धि
कुपोषण और वजन घटना
दस्त
रेक्टल दर्द और बुखार
भूख में कमी और जी मचलना
जोड़ों में दर्द और सूजन
IBD के उपचार :-
IBD अधिकांश भाग के लिए नुस्खे और सर्जरी शामिल है इसके उपचार में दवाओं की कई श्रेणियां शामिल हैI
सर्वप्रथम कार्यक्रम का उद्घाटन परम पूज्य विश्वविद्यालय के संस्थापक महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी के चित्र पर गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर वीके दीक्षित द्वारा माल्यार्पण करके किया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता भी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर दीक्षित दीक्षित द्वारा किया गया I
इसी क्रम में योगा की ट्रेनिंग रिचा अग्रवाल के द्वारा किया गया ,तथा इस बीमारी में भोजन का अहम रोल होता हैI जिसको डाइटिशियन पूजा रावतानी के द्वारा बताया गया ,इस कार्यक्रम में कुल लगभग 200 मरीजों ने भाग लिया और बीमारी के बस बचाव के बारे में विभाग के विशेषज्ञों द्वारा जागरूक किया गया I
इसके साथ ही विभाग के डॉ अनुराग तिवारी द्वारा आई बी डी के बारे में विशेष रुप से बताया गया इस कार्यक्रम में विभाग के सीनियर रेजिडेंट, कर्मचारी विशेष रूप से प्रतिभाग किएI
कार्यक्रम का संचालन क्लिनिक को सुचारु रुप से संचालित कर रहे ड्रा. देवेश प्रकाश यादव द्वारा किया गया इनके द्वारा बताया गया कि IBD क्या है? IBD का बचाव कैसे करते हैं, तथा इसके लक्षण क्या होते हैं

 

Back to top button