तीन भाइयों ने बहन के सामने प्रेमी का गला घोंटकर हत्या, प्रेमिका ने खाया जहर
तीन भाइयों ने बहन के सामने प्रेमी का गला घोंटकर हत्या, प्रेमिका ने खाया जहर
उप्र बस्ती जिले में रुधौली थाना क्षेत्र में एक युवक का गला घोंटकर मार डालने का मामला सामने आया है। जहां प्रेमिका के सामने ही उसके भाइयों ने प्रेमी गला घोंट कर मारा डाला था। जिसके बाद बहन ने भी जहर खा के आत्महत्या कर ली। एएसपी दीपेन्द्र नाथ चौधरी ने सोमवार को पुलिस कार्यालय में हॉरर किलिंग का खुलासा करते हुए बताया कि रुधौली थाना क्षेत्र में 26/ 27 अगस्त की रात 18 वर्षीय अंकित अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा। दोनों को पहले से ही प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसके कुछ दिन पूर्व दोनों को आपत्तिजनक स्थित में देखकर युवती के भाइयों ने अंकित को चेतावनी दी थी। पुलिस के मुताबिक 26/27 अगस्त की रात दोनों एक बार फिर आपत्तिजनक हालात में देख दो सगे और तीसरे चचेरे भाई आपा खो बैठे। तीनों ने मिलकर मिलकर गला दबाकर अंकित को मौत के घाट उतार दिया था। एएसपी के अनुसार शव को ठिकाने लगाने तीनों जब घर से बाहर चले गए तो युवती ने जहरीला पदार्थ पी लिया, जिससे उसकी भी मौत हो गई थी। परिजनों ने उसका शव कब्रिस्तान में दफना दिया था। अंकित की मां कुमारी देवी की तहरीर पर रुधौली थाने में युवती के तीनों भाइयों के खिलाफ हत्या कर शव छिपाने का केस दर्ज हुआ था। एसएचओ रुधौली रामकृष्ण मिश्रा के साथ स्वाट व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने आरोपी मृतका के आरोपी भाईयों को सोमवार को दिन में हनुमानगंज से बस्ती बांसी मार्ग पर कोहरा नहर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया।