शार्ट-सर्किट से मड़ई में लगी आग युवक की मौत
शार्ट-सर्किट से मड़ई में लगी आग युवक की मौत
उप्र बस्ती जिले के सोनहा थाना क्षेत्र के करायन गांव में एक मड़ई में शार्ट-सर्किट से लगी आग से यदुनाथ (40) की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टपार्टम के लिए भेज दिया। यदुनाथ मजदूरी के अलावा चालक के रूप में भी काम करते थे।
सोमवार की रात भीषण गर्मी के चलते यदुनाथ अपने घर के बगल स्थित मड़ई में सोने के लिए चले गए थे। रात में बिजली के तारों में शार्ट-सर्किट से निकली चिंगारी मड़ई पर जा गिरी और आग लग गई। यदुनाथ उसके अंदर फंस गए। जब ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया तो अंदर जाकर देखा तो यदुनाथ झुलसे पड़े थे। ग्रामीण उन्हें बाहर निकाला तो पता चला कि उनकी मौत हो चुकी है। परिवार में पत्नी के अलावा छह बच्चे हैं। उनकी मौत पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।