कर्मा देवी शै‌क्षणिक संस्थान के स्थापना दिवस में पहुंचे मंत्री, सांसद और विधायक कहा उच्च शिक्षा के लिए बस्ती के युवाओं को अब बाहर नहीं जाना पड़ता

कर्मा देवी शै‌क्षणिक संस्थान के स्थापना दिवस में पहुंचे मंत्री, सांसद और विधायक कहा उच्च शिक्षा के लिए बस्ती के युवाओं को अब बाहर नहीं जाना पड़ता

 

जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने गरीब बच्चों के कल्याण के लिए दिए 10 लाख रुपये

उप्र बस्ती जिले में कर्मा देवी शैक्षणिक संस्थान का 13वां स्थापना दिवस में रविवार को गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार ने कहा कि 2017 के बाद से प्रदेश में गुंडों का राज खत्म हुआ और शिक्षा का माहौल बना है। अब उत्तर प्रदेश देश में मेडिकल कालेज, एक्सप्रेस-वे, एअर पोर्ट ‌और नकल विहीन परीक्षाओं के लिए जाना जा रहा है। परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने कहा कि कर्मा देवी शैक्षणिक संस्थान जिले में शिक्षा का संचार करने के लिए जाना जाता है। गुणवत्तापरक शिक्षा के लिए ये संस्थान प्रदेश के अन्य जिलों में भी प्रसिद्ध है। उच्च शिक्षा के लिए जिले के युवाओं को अब बाहर नहीं जाना पड़ता है। जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने गरीब बच्चों के कल्याण के लिए 10 लाख रुपये दिया। सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि कर्मा देवी संस्थान कम समय में दूर दूर तक प्रसिद्धि हासिल किया। डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि प्रशासनिक सेवा से सेवानिवृत्त होने के बाद आईएएस ओएन सिंह ने समाज को शिक्षित करने का बीड़ा उठाया।

मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र शैक्षणिक संस्थान खोलना समाज का सबसे पुनीत कार्य है। कार्यक्रम को डीएम प्रियंका निरंजन, हर्रैया विधायक अजय सिंह, बिग्रेडियर आरडी सिंह, पूर्व विधायक दयाराम चौधरी, नीता सिंह अ‌ादि ने संबोधित किया। आईएएस ज्ञानेंद्र द्विवेदी, छत्रसाल सिंह, सुनील मौर्या, मनेंद्र प्रताप सिंह, रामप्रताप सिंह को बेस्ट अभिभावक और कबड्डी के राष्ट्रीय खिलाड़ी दीप प्रताप सिंह, खो-खो की राष्ट्रीय खिलाड़ी अंशिका मिश्रा तथा फार्मेसी टॉपर विपुल मिश्रा को सम्मानित किया गया। मौके पर आईजी आरके भारद्वाज, कृष्णचंद्र सिंह, सुनील पाठक, आशुतोष सिंह, राजेंद्र पांडेय, मदन नारायण सिंह, डॉ. राम गोपाल सिंह, बालाकृष्णन, डॉ. मुकेश मिश्रा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button