Basti News: सहकारिता से होगा आर्थिक विकास -संजय चौधरी

Basti News: सहकारिता से होगा आर्थिक विकास -संजय चौधरी

उप्र बस्ती जिले के सदर विकास खंड सभागार में मंगलवार को सहकार भारती का 47वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा कि सहकारिता के जरिए आर्थिक विकास कर समृद्धि का रास्ता सफलता पूर्वक प्राप्त किया जा सकता है। श्री निधि क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटी के राष्ट्रीय प्रमुख राजेश शर्मा ने कहा कि बहुउद्देशीय सहकारी समितियों का गठन कर समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करें।

प्रदेश सह विपणन प्रमुख काशी प्रांत उमाकांत शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा, प्रदेश सह एसएचजी प्रमुख अदिति राय ने सहकारिता के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। नलिनी श्रीवास्तव ने स्वयं सहायता समूह के जरिए महिलाओं के आर्थिक विकास पर जोर दिया। विभाग संयोजक शिवप्रसाद चौधरी ने सहकार भारती के सदस्यता बढ़ाने पर बल दिया।

जिलाध्यक्ष ओमकार चौधरी ने सहकारिता में व्याप्त विसंगतियों को दूर करने के लिए युवाओं को सहकारिता क्षेत्र में आने तथा समितियों को पुनर्जिवित करने के लिए युवा सोच पर काम करने की जरूरत बताया।

Back to top button