बलिया के नरही थानाध्यक्ष का कमरा सील, चार पुलिसकर्मियों सहित 25 हिरासत में

लखनऊ। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर भ्रष्ट पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गयी है। गुरुवार को बलिया जिले में सीएम के निर्देश पर एडीजे ने एक थाने में छापा मारा।

ADG पीयूष मोर्डिया एवंम DIG वैभव कृष्ण सुबह-सुबह सादे कपड़ों में पहुंचे और चौराहे पर रेत-पशु वाहनों से अवैध वसूली कर रहे 4 पुलिसकर्मी सहित 25 लोगों को पकड़ लिया और इन से मिली जानकारी पर फिर थाने पर छापा और सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार इसमें कई पुलिस वालों की संलिप्तता की भी आशंका है इसीलिए सभी पुलिसकर्मियों के मोबाइल फोन खंगाले जा रहे हैं।

गौ, बालू , शराब, ह्यूमन ट्रैफिकिंग के लिये चर्चित बलिया नरही थाना क्षेत्र में ADG पीयूष मोर्डिया की अगुवाई में स्पेशल टीम का छापा, नरही थानाध्यक्ष का कमरा भी सील , 4 पुलिस कर्मियों समेत 25 लोग हिरासत में, नकदी , फोन , गाड़ियां बरामद. सिंडिकेट को संरक्षण देने में सत्तारूढ़ , विपक्ष के प्रभावी नेताओं का नाम सामने आया. बड़ी कार्रवाई की तैयारी!!!

Back to top button