Basti News: जीवीएम कानवेंट बाल दिवस पर मेला व प्रदर्शनी के जरिये बच्चों ने दिया संदेश
Basti News: जीवीएम कानवेंट बाल दिवस पर मेला व प्रदर्शनी के जरिये बच्चों ने दिया संदेश
उप्र बस्ती जिले में बाल दिवस के अवसर पर गुरूवार को जी वी एम कान्वेंट स्कूल में बाल मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें बालमेले एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्रों ने फूड स्टाल भी लगाया। प्रदर्शनी के जरिये बच्चों ने संदेश भी दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक संतोष सिंह एवं प्रधानाचार्य विजयलक्ष्मी सिंह ने मां सरस्वती और चाचा नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया लोगों को संबोधित करते हुए प्रबंधक ने कहा कि विद्यालय में बाल दिवस के अवसर पर बाल मेले में बच्चे अपने-अपने स्टाल लगते हैं जिसमें उन्हें सामने को बेचने एवं खरीदने का व्यावहारिक ज्ञान भी होता है जो की व्यवहारिक जीवन में बहुत ही आवश्यक है बाल मेले में बच्चों ने बड़ी ही उत्साह के साथ प्रतिभाग किया एवं आकर्षक दुकाने लगाई जिसमें खाने-पीने की चीजे एवं अनेकों खेल की दुकानें आकर्षण का केंद्र रहे
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में ग्रुप डांस सोलो डांस फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता एवम प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं कराई गई इस अवसर पर विद्यालय में आयोजित कराए जाने वाले प्रोग्रामो में जैसे रंगोली बनाओ राखी बनाओ एवं नेशनल न्यूट्रिशन वीक जैसे कार्यक्रमों में प्रतिभागी बच्चों को सम्मानित किया गया और उन्हें प्रमाण पत्र दिए गए साथ ही कुआनो आरती में प्रतिभागी बच्चों को भी सम्मानित किया गया कक्षा प्ले वे बेबी एलकेजी यूकेजी के बच्चों ने आकर्षक ग्रुप डांस किया और लोगों की
वाहवाही लूटी सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले बच्चों में आदर्श, अद्विक,जाह्नवी, वैभव, स्वरा, यश, निकिता, आयुष, सिदरा, तृषा, अक्षत, अहमद, स्वप्निल, दिव्या, रिद्धि अन्वी, तन्वी, आरोही सलोनी, मनस्वी, अविका, शिवांगी, प्रियांशी ,सौम्या, अंशिका, अमूल्य, स्निग्धा, आराध्या, रोशनी, आरती, राजश्री अविका स्नेहा अंशु मुख्य रहे कार्यक्रम का संचालन मानसी, श्रेयांशी, तेजस, सार्थक, अंशिका अमूल्या , नित्या, श्रेया राणा, एवं विद्यालय के अध्यापक प्रिंस एवं अध्यापिका नमरा की देख रेखा में हुआ इस अवसर पर राकेश, राजेश, सुधांशु, जयप्रकाश, अंकुश, उपेंद्र, दिवाकर, मनीष, सुधीर, जितेंद्र,विजय मोहन, पंकज, पवन, प्रवीण, मीनाक्षी, ममता, अनन्या, श्रुति समेत आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे