केंद्र सरकार ने WFI की सभी गतिविधियों को किया स्थगित, गोण्डा में चल रही रैंकिंग प्रतियोगिता रद्द

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने WFI की सभी गतिविधियों को तब तक के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया है जब तक कि ओवरसाइट कमेटी औपचारिक रूप से नियुक्त नहीं होती। इसमें चल रही रैंकिंग प्रतियोगिता का निलंबन और चल रही गतिविधियों के लिए प्रतिभागियों से लिए गए प्रवेश शुल्क की वापसी भी शामिल है।