“हाथी घोड़ा पालकी…. जय कन्हैया लाल की…..”
वाराणसी। विनायका कमच्छा स्थित ‘ओ ग्रोव चिल्ड्रेंस एकेडमी ‘ में शनिवार को भव्य रूप से रंगारंग कार्यक्रम “श्री कृष्ण जन्माष्टमी” मनाया गया । बड़े ही धूमधाम के साथ बच्चों ने रंग बिरंगे कपड़ों में राधा- कृष्ण की झांकी एवं यधोदा-कृष्ण संवाद तथा अच्युतं केशवम् गीत की प्रस्तुति नन्हें-मुन्हें बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किया गया । इस अवसर पर बच्चियां राधा के पोशाकों में मनभावन नृत्य भी प्रस्तुत की । इस मौके पर विद्यालय की निर्देशिका देवी गुप्ता और सह-निर्देशक समृद्ध गुप्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर कॉर्डिनेटर दीपिका गुप्ता, लिली शाह सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं बच्चे उपस्थित रहे।